ऑपरेशन सद्भावना' (Operation Sadbhavna) को अब सफलता मिलती दिख रही है. जिसकी एक झलक उतराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में देखने को मिली. यहां के आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)के 47 स्टूडेंट्स से जनरल बीसी जोशी (Gen. BC Joshi)ने जम्मू-कश्मीर के बारे विचार-विमर्श किया. जहां स्टूडेंट्स ने बताया कि ऑपरेशन सद्भभावना के चलते घाटी की हवा में बदलाव आ रहा है. इन स्टूडेंट्स को इस बात की खुशी है कि भारतीय सेना (Indian Army)ना केवल उनको दुश्मनों से बचा रही है. बल्कि ऑपरेशन सद्भावना के जरिए उनके सपनों को साकार करने का काम भी कर रही है.
operation sadbhavna,operation sadbhavana,operation sadbhavana in kashmir,operation sadbhavana 2017,operation sadbhavana in hindi,operation sadbhavana upsc,indian army operation sadbhavana,operation sadhbhavna,operation sadbhawna,indian army,operation sadbhavana kashmir,jammu kashmir students,indian army operation,ऑपरेशन सद्भावना,भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर,oneindia Hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia Hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#OperationSadbhavna
#JammuKashmir
#IndianArmy